नियमताबाद में पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई।

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

नियमताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा एक पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निकाली गई इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को पोलियो के प्रति जागरूक करना था।

रैली में स्वास्थ्य कर्मियों ने “दो बूंद ज़िंदगी की” और “दो बूँद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरार” जैसे नारे लगाए। इन नारों के माध्यम से लोगों को 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक हर बार अवश्य पिलवाने का संदेश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पोलियो दिवस रविवार, 14 दिसंबर 2025 को मनाया जाएगा।

इस अवसर पर सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं। इसका उद्देश्य देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने में सहयोग सुनिश्चित करना है।

स्वास्थ्य कर्मियों ने यह भी जानकारी दी कि भले ही भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है, लेकिन दुनिया के कुछ देशों में यह बीमारी अभी भी मौजूद है। किसी भी प्रकार की लापरवाही से पोलियो फिर से लौट सकता है, इसलिए बच्चों को हर बार पोलियो की खुराक देना बेहद आवश्यक है।

इस जागरूकता रैली में नियमताबाद के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रविकांत सिंह, डॉ. अनिल, डॉ. जानवी, डॉ. बंदना, डॉ. आशुतोष, आशीष राय, अशोक यादव (फार्मासिस्ट), संजय (बीसीपीएन), समस्त सीएचओ, अंजलि मौर्य, जितेंद्र यादव और राज कुमार चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मचारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न करने और उन्हें हर बार पोलियो की खुराक अवश्य दिलाने का संदेश दिया गया।

अधिक जानकारी के लिए आशा, ए.एन.एम. और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा सकता है।

 

 

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई