भारत ने मॉरीशस को दिया स्पेशल इकोनॉमिक पैकेज बोले PM मोदी यह औपचारिक नहीं आत्मिक मिलन है

Share

वाराणसी   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी स्थित ताज होटल में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की। इस मुलाकात को पीएम मोदी ने “औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि आत्मिक मिलन” करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत और मॉरीशस केवल साझेदार ही नहीं बल्कि एक परिवार हैं।

 

काशी और मॉरीशस का आत्मिक रिश्ता पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि काशी भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है और मॉरीशस भी इसी परंपरा से निरंतर समृद्ध होता रहा है। उन्होंने कहा, “भारत और मॉरीशस का रिश्ता आत्मिक है, जो केवल कूटनीतिक सीमाओं में नहीं बंधा।”

 

भारत का बड़ा आर्थिक पैकेज बैठक के दौरान भारत ने मॉरीशस के लिए स्पेशल इकोनॉमिक पैकेज की घोषणा की। इस पैकेज के तहत मॉरीशस में एयरपोर्ट पर नया ATC टावर, हाइवे विस्तार, रिंग रोड और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने वाले प्रोजेक्ट शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह पैकेज इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।

 

शिक्षा और तकनीकी सहयोग भारत के IIT मद्रास और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट ने यूनिवर्सिटी ऑफ मॉरीशस के साथ समझौते किए हैं। इसके जरिए शिक्षा, शोध और इनोवेशन के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी।

 

ऊर्जा सुरक्षा और व्यापार पिछले वर्ष मॉरीशस में UPI और RuPay कार्ड की शुरुआत के बाद अब दोनों देश स्थानीय मुद्रा में व्यापार बढ़ाने पर काम करेंगे। पीएम मोदी ने मॉरीशस के “एनर्जी ट्रांजिशन” में सहयोग देने की घोषणा की।

 

हिंद महासागर में सुरक्षा पर जोर मोदी ने हिंद महासागर को “फ्री, ओपन, सिक्योर और स्थिर” बनाए रखने पर जोर दिया और मॉरीशस के Exclusive Economic Zone की सुरक्षा एवं समुद्री क्षमता बढ़ाने में भारत की भूमिका दोहराई।

 

चागोस समझौते पर बधाई पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री और वहां की जनता को हाल ही में हुए चागोस समझौते पर बधाई दी और इसे संप्रभुता की ऐतिहासिक जीत बताया।

 

रिश्तों को मिला रणनीतिक दर्जा मार्च 2025 में पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लिया था। उसी दौरान दोनों देशों ने अपने रिश्तों को “एन्हांस्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप” का दर्जा दिया था। वाराणसी की यह मुलाकात उस रिश्ते को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment