मीरजापुर जिले के नरायनपुर चौकीं अंतर्गत आलू मिल के पास जमालपुर के पास अनुराधा गुप्ता उर्फ बेबी गुप्ता पत्नी विजय गुप्ता निवासी चौक वाराणसी 65 वर्षीय महिला अपने देवर कृष्णा गुप्ता के साथ स्कूटी पर सवार होकर अदलहाट थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी भोला गुप्ता के यहां शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी ।खराब सड़क के चलते स्कूटी से फिसल कर गिर गई जिससे बेबी गुप्ता भी नीचे सडक पर गिर गई उसी दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर ट्रक के चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।चालक ट्रेलर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।पुलिस द्वारा शव को कब्जे ले लिया ट्रेलर को भी कब्जे में ले लिया लिए भेज दिया मृतका के एक पुत्र संदीप गुप्ता और एक पुत्री शिल्पी गुप्ता हैं, दोनों शादीशुदा है।चौकी प्रभारी नरायनपुर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।











Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167