बंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी एवं अखण्ड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश रथ यात्रा बुधवार को सकलडीहा पहुंची। टिमिलपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर पर भव्य स्वागत किया गया । यह यात्रा 1 सितंबर से शुरू होकर 14 सितंबर तक जिले के विभिन्न ब्लॉकों का भ्रमण करेंगी।
कलश यात्रा नौगढ़, चकिया, शहाबगंज, चंदौली और बरहनी ब्लॉक का भ्रमण करते हुए सकलडीहा ब्लॉक में पहुँची, जहाँ सकलडीहा दुर्गा माता मंदिर पर सकलडीहा चेतना केंद्र पर डॉ. रमा शंकर वर्मा जी के नेतृत्व गायत्री परिजन द्वारा माल्यार्पण और आरती कर स्वागत किया गया ।
ज्योति कलश यात्रा पूरे बाजार का भ्रमण करती हुई अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गई। इस दौरान पूरा वातावरण गायत्री मंत्र से गुंजायमान रहा। लोगों ने अपने-अपने स्थानों से पुष्पवर्षा कर ज्योति कलश का अभिनंदन किया। सकलडीहा में यात्रा नई कोट सघन क्षेत्र तिराहा से पुनः चेतना केंद्र पर आई शिव मंदिर पर अभिनंदन समारोह का संचालन अवधेश मिश्रा ने किया । शांतिकुंज, हरिद्वार से निकली यह यात्रा चार जोन – पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में विभाजित होकर प्रत्येक जनपद व ब्लॉकों से होती हुई अगले वर्ष पुनः हरिद्वार पहुँचेगी।
इस मौके पर पशुराम यादव,रमाशंकर वर्मा, दीपक श्रीवास्तव,विकल जायसवाल,गुरूदयाल मिश्रा,चन्द्रकला सिंह,रीता मौर्या,राधा देवी,सुनीता,रामजनम चौबे,राजेश चौबे,रामप्रसाद पाठक,अपर्ण पांडेय,हरिशंकर मिश्रा,बब्बन यादव,वशिष्ठ मुनी सिंह,रामजनम यादव,परमहंश मौर्य,सत्यनारायण सहित अन्य लोग रहे।