वाराणसी। जिला प्रशासन फतेहपुर द्वारा लेखपाल सुधीर कुमार की मौत के मामले में बरती गई लापरवाही, संवेदनहीनता और लीपा-पोती के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, वाराणसी के नेतृत्व में आज 28 नवंबर 2025 को सदर तहसील में जोरदार प्रदर्शन हुआ।
सुबह 10 बजे से लेखपालों ने धरना आरंभ किया जो शाम 5 बजे तक चलेगा। लेखपालों ने धरना देकर न्याय की मांग की और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की अपील की। लेखपालों का कहना है कि जब तक पारदर्शी जांच नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।













Users Today : 62
Users This Year : 11246
Total Users : 11247
Views Today : 94
Total views : 24067