रामनगर की मशहूर लस्सी को का स्वाद लेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री

Share

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ.नवीनचंद्र रामगुलाम भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए 10 सितंबर को वाराणसी पहुँचेगे द्विपक्षीय वार्ता एवं वाराणसी दौरे में उनके स्वागत में रामनगर की मशहूर लस्सी परोसी जाएगी रामनगर की मशहूर द्वारिका लस्सी के अधिष्ठाता द्वारिका मांझी पहलवान ने बताया की अतिथियों के लिए लस्सी भेजी जाएगी पहले भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए लस्सी भेज चुके हैं लस्सी को वह अपने हाथों से तैयार करेंगे उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठान पर सभी चीज उनकी देखरेख में तैयार की जाती हैं प्रशासन की ओर से ऑर्डर मिलने के बाद उन्होंने बताया कि लस्सी बनाने की तैयारी पूरी की जा चुकी हैं कितनी संख्या में लस्सी बनाई और भेजी जाएगी इस बात को उन्होंने गोपनीय रखा मॉरीशस के प्रधानमंत्री 11 सितंबर को रविदास घाट से क्रूज पर सवार होकर गंगा की लहरों को निहारते हुए दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे इस दौरान भी की लस्सी की व्यवस्था रहेगी विदेशी मेहमान को लस्सी पिलाने के ऑर्डर से प्रसन्न द्वारिका लस्सी के अधिष्ठाता द्वारिका मांझी पहलवान ने कहा कि रामनगर का विश्व प्रसिद्ध रामलीला एवं लस्सी के कारण मशहूर हैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं जो प्रधानमंत्री जी उनके हाथ की बनाई हुई लस्सी का स्वाद लेंगे।

 रिपोर्ट.. संतोष अग्रहरि

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई