वाराणसी मॉरीशस प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय काशी प्रवास पर बुधवार शाम छह बजे बनारस आएंगे। वे यहां 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे।
काशी प्रवास के दौरान पीएम रामगुलाम विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और गंगा आरती भी देखने जाएंगे। प्रशासन की ओर से दोनों प्रधानमंत्रियों के आगमन के मद्देनजर पूरी तैयारी की गई है। शहर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तो वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
विदेश मंत्रालय के अधिकारी मॉरीशस के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर बनारस में डेरा जमाए हैं। एसपीजी ने मंगलवार को सभी कार्यक्रम स्थलों का जहां निरीक्षण किया वहीं सुरक्षा रिहर्सल भी किया गया। उधर, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी आठ दिवसीय भारत यात्रा पर मंगलवार को मुंबई पहुंच गए। मुंबई में उनका भव्य स्वागत किया गया।









Users Today : 133
Users This Year : 11425
Total Users : 11426
Views Today : 183
Total views : 24303