बांके बिहारी मंदिर में रविवार को भीड़ के दबाव के कारण तीन महिलाएं बेहोश हो गई और कई श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पडला गांव की छप्पन वर्षीय पूनम देवी रविवार सुबह 10:30 गली नंबर 1 की लाइन में लगी थी भीड़ के दबाव की कारण अचानक वह बेहोश हो गई भीड़ इतनी अधिक थी की सहायता पहुंचाना मुश्किल हो गया
किसी तरह सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें 12:00 बजे अस्पताल पहुंचाया वही दिल्ली की 75 वर्षीय पूनम सिटी करीब 11:00 बजे बीपी लो होने के कारण अचेत हो गई प्रभारी जनों ने जिला संयुक्त चित्सालय ले गए और इलाज कराया वहीं नोएडा की 62 वर्ष की ऋतु की भी भीड़ के दबाव में तबीयत खराब हो गई
सीएमएस डॉक्टर वंदना अग्रवाल ने बताया कि तीनों सम्मेलन श्रद्धालुओं को हाइपरटेंशन कमजोरी व अत्यधिक भीड़ से उत्पन्न तनाव के कारण समस्या हुई थी सभी का उपचार कर स्थिर हालत में घर भेज दिया है











Users Today : 86
Users This Year : 11270
Total Users : 11271
Views Today : 121
Total views : 24094