भारत मॉरीशस के संबंधों को फलक देने के लिए काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम की द्विपक्षीय वार्ता की सफलता हेतु नमामि गंगे ने बुधवार को महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के बटुकों के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम में दोनों देशों के संबंधों की प्रगाढ़ता के लिए आशीर्वाद मांगा । भारत और मॉरीशस के राष्ट्रध्वज एवं दोनों प्रधानमंत्री की तस्वीर लेकर स्वस्तिवाचन से उनका अभिवादन किया और भारत माता के सम्मुख प्रार्थना की । सनातनी संस्कृति के उत्थान हेतु समर्पित रहीं माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के सम्मुख दोनों राजनायिकों का अभिवादन किया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र काशी से वैश्विक मुद्दे पर चर्चा करने के आयोजन का नागरिकों के साथ अभिनंदन किया गया । द्वादश ज्योतिर्लिंगों के गुणगान और भारत माता की जयकारे से विश्वनाथ धाम का परिसर गूंज उठा। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच काशी में तय द्विपक्षीय वार्ता आर्थिक व पर्यटन समेत तमाम मुद्दों के निर्णय में अहम साबित होगी । इतिहास, भाषा, संस्कृति , विरासत भाईचारे और मूल्यों के साझा रिश्तों के कारण भारत – मॉरीशस के अद्वितीय संबंध पहले से हैं।
वैश्विक टैरिफ वार के बीच संस्कृतियों के ये बंधन और भी अधिक प्रगाढ़ हों बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुक, श्रीसुवर्णा बाबा, अजीत पाठक नागरिकगण शामिल रहे ।









Users Today : 150
Users This Year : 11442
Total Users : 11443
Views Today : 201
Total views : 24321