थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर यौन सम्बन्ध बनाने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Share

वाराणसी थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चारू तिराहा के पास से मुकदमा अपराध संख्या 203/2025, धारा 69/351(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र अनिल प्रसाद, निवासी— ग्राम घोड़दौड़, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर, उम्र लगभग 28 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वादिनी द्वारा दी गई लिखित तहरीर में आरोप लगाया गया था कि अभियुक्त ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन सम्बन्ध स्थापित किए। जब वादिनी ने शादी करने के लिए दबाव डाला तो अभियुक्त मुकर गया और उसे धमकी देने लगा। वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment