वाराणसी
चोरी , लूट, चेन स्केचिंग, शराब तस्करी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपयुक्त वरुणा जोन कमिश्ररेट प्रमोद कुमार व अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कादयान के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव वर्मा के नेतृत्व में गठित प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह अजय राज वर्मा की पुलिस टीम द्वारा नाबालिक किशोरी को अपह्त करने वाले अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र किशन रामनिवासी हरपुर थाना भैरोगंज जनपद पश्चिम चंपारण बिहार हाल पता किराए के मकान विद्यापीठ ब्लॉक रोड शिवदासपुर थाना मंडुवाडीह वाराणसी को गुरुवार को थाना मंडुवाडीह से गिरफ्तार किया गया।
और अपहृर्ता को सकुशल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मीडिया के सामने पेश करते हुए शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह अजय राज वर्मा ने बताया कि 18 नवंबर को बड़ी मुकदमा ने अपनी पुत्री 17 वर्ष को सूरज कुमार द्वारा अपहृत कर कहीं भाग ले जाने के संबंध में लिखित तहरीर दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर मंडुवाडीह पुलिस द्वारा अभियुक्त को मंडुवाडीह पुलिस क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को धारा 137(२)87 बी एन एस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह अजय राज वर्मा, उप निरीक्षक सत्यानंद यादव, म0का0 अनुकक्रित आदि शामिल रहे।









Users Today : 204
Users This Year : 11496
Total Users : 11497
Views Today : 296
Total views : 24416