चंदौली जनपद । द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि जनपद केवल अपराधियों के जमानत लेने हेतु, जमानतदारों द्वारा अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से मुख्य रुप से गौ-तस्करी, डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, गैंगेस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट, अवैध शस्त्र आदि के प्रकरणों में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध अभियुक्तों से मिलीभगत करके कूटरचित अभिलेखों से एक ही जमानतदार द्वारा कई अभियुक्तों की जमानतें ली गयी है, इन जमानतदारों द्वारा मा0 न्यायालय को गुमराह कर पूर्व में ली गयी जमानतों का भी कोई उल्लेख जमानत लेते समय नहीं किया गया है,
साथ ही कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग साजिश के तहत जमानत लेने में किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 331/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111(2)(b) बीएनएस बनाम कुल 28 नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। ये जमानतदार अभियुक्तों के बिना पहचान के ही जमानत लेते है।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 18.11.2025 को अभियान चलाकर अभियुक्तों को उनके सम्बन्धित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित कुल 28 अभियुक्तों में से 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।












Users Today : 49
Users This Year : 11233
Total Users : 11234
Views Today : 76
Total views : 24049