प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत शहंशाहपुर में बसन्त राजभर के घर से शिवचन्दर पटेल के घर तक लगभग 3.80 लाख की लागत से 80 मीटर और नरसड़ा में मेन रोड से शिवशंकर के घर तक लगभग

8.84 लाख की लागत से 185 मीटर का इंटर लॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया। साथ में अरविंद पटेल प्रधान,अश्वनी पांडेय, प्रेम शंकर पाठक, पंकज पटेल, नाटे सिंह, रवि सिंह, शिवशंकर विश्वकर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे











Users Today : 15
Users This Year : 11307
Total Users : 11308
Views Today : 17
Total views : 24137