चन्दौली डीडीयू । नगर में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी एक ब्रेजा कार को जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटीआर पुल राम मंदिर के पास हुई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का दाहिना दरवाजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पिछला शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार परिवार के सदस्य सुरक्षित बच गए और किसी को कोई चोट नहीं आई।
हादसे के तुरंत बाद, कूड़ा गाड़ी का चालक मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा। हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया और चालक पर शराब के नशे में होने का गंभीर आरोप लगाया।

गोधना गांव निवासी राम प्यारे यादव ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ब्रेजा कार से भोगवार गांव जा रहे थे। भूपौली स्टैंड राम मंदिर के पास उन्होंने मिठाई खरीदने के लिए सड़क किनारे कार रोकी थी, और उनकी पत्नी कार में ही बैठी थीं। तभी अचानक तेज रफ्तार से आई नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी ने उनकी खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी।
राम प्यारे यादव ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर इस संबंध में लिखित तहरीर दी है। उन्होंने नगर पालिका से कार के नुकसान की भरपाई और दोषी चालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मामले की आगे की जांच जारी है।
यह घटना एक बार फिर नगर पालिका के वाहनों के संचालन और उनके चालकों की सतर्कता पर सवाल खड़े करती है।









Users Today : 203
Users This Year : 11495
Total Users : 11496
Views Today : 295
Total views : 24415