वाराणसी पिंडरा मार्ग पर अधूरा कार्य बना परेशानी का सबब , पटरी न बनने और सफाई न होने से ग्रामीणों व बच्चों को हो रही दिक्कत

Share

वाराणसी

पिंडरा बाजार से फूलपुर मार्ग तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य पूरा किया गया है, लेकिन सड़क के किनारे की पटरी का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे राहगीरों, बाजारवासियों और स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे बनी पटरी कहीं ऊँची है तो कहीं नीचे धँस गई है। कई जगहों पर मिट्टी का गड्ढा बन गया है, वहीं कुछ स्थानों पर घास उग आई है, जिससे पैदल चलना या साइकिल चलाना मुश्किल हो गया है। बरसात के समय इन जगहों पर पानी भर जाने से स्थिति और भी खराब हो जाती है।

बाजार आने-जाने वाले लोगों ने विभाग से जल्द पटरी की सफाई और समतलीकरण कराने की मांग की है, ताकि लोगों को सुरक्षित आवागमन में सुविधा हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो नए बने सड़क की गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई