बलिया
जिले के पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। मौके पर तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में सत्यम राजभर (18), विकास राजभर (20) व राजा राजभर (20) शामिल थे। वहीं दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। बोलेरो को कब्जे में ले लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बांसडीह कोतवाली के पर्वतपुर- घेराई मार्ग के महुआ बाग में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में रामपुर कंला गांव के सत्यम राजभर, राजा राजभर, निवासी रामपुर व विशाल राजभर, अनीश राजभर (21), अभिषेक राजभर (19) निवासी दिवाकलपुर थे।
पांचों दोस्त पार्टी मनाकर बांसडीह कस्बा से बोलेरो से दिवाकलपुर के तीन दोस्तों को घर छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में महुआ बाग में बोलेरो तेज रफ्तार में होने के चलते पेड़ से जा टकराई। इसमें सत्यम, राजभर, विकास की मौके पर मौत हो गई। वहीं, अभिषेक व अनीश गम्भीर रूप से घायल हो गए।
रिपोर्ट – रिम्मी कौर











Users Today : 3
Users This Year : 11295
Total Users : 11296
Views Today : 3
Total views : 24123