वाराणसी। दालमंडी क्षेत्र में हो रहे चढ़ीकरण (विस्तार) कार्य को लेकर स्थानीय व्यापारियों की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने इस कार्य पर खुशी जताते हुए कहा कि यह विकास लोगों की भलाई के लिए आवश्यक कदम है, जिससे आने वाले समय में यातायात और व्यापार दोनों को सुविधा मिलेगी।
वहीं दूसरी ओर, पुराने व्यापारी तौफीक हसन ने अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि उनकी दुकान 115 साल पुरानी है, और उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि “इतना चौड़ा करने की क्या जरूरत रही?”
दालमंडी क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में इस विकास कार्य को लेकर मिश्रित भावनाएँ हैं—कुछ इसे शहर के विकास की दिशा में सकारात्मक कदम मान रहे हैं, जबकि कुछ पुराने बाजारों की ऐतिहासिक पहचान और आजीविका पर इसके असर को लेकर चिंतित हैं।









Users Today : 73
Users This Year : 11365
Total Users : 11366
Views Today : 111
Total views : 24231