पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह के अगुवाई में 95बटालियन के कमान्डेंट श्री राजेश्वर बालापुरकर जी के अध्यक्षता में प्रमुख रूप इन डोर आउटडोर अच्छी प्रजातियों को गमलों में लगाकर मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर उत्तर प्रदेश,ने सी आर पी एफ के अधिकारियों जवानों के माता पिता के नाम पर पौधे लगवाकर कर उन्हें कैम्पस में संरक्षित करने की शपथ दिलाई कार्यक्रम के तहत कमांडेंट राजेश्वर बालापुर करने सभी अधिकारियों एवं जवानों को दिशा निर्देश दिए जितने भी पौधे लगे हैं

सब की देखरेख आप करेंगे जिस प्रकार से आप अपने परिवार की देखरेख करते हैं और निर्देश दिया की एक भी पौधा सुखना नहीं चाहिए किसी कारण से सूख जाता है तो उसकी बदले तुरंत कर देनी है ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश कुमार सिंह, आलोक कुमार द्वितीय कमान अधिकारी निरीक्षक प्रिंस सिंह,पी आर ओ प्रवीण सिंह के साथ वाहिनी के 50 से अधिक जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के उपाध्यक्ष मदन राम चौरसिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।









Users Today : 118
Users This Year : 11410
Total Users : 11411
Views Today : 163
Total views : 24283