चन्दौली सकलडीहा
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार के प्रांगण में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ,विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान जितेंद्र यादव , व प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण रत्नाकर रहे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया ,विद्यालय की बच्चियों द्वारा सरस्वती बंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,ऊंची कूद में उच्च प्राथमिक का स्तर पर नई बाजार का छात्र
प्रियांशु राय प्रथम स्थान प्राप्त किया, कबड्डी जूनियर वर्ग में कंपोजिट विद्यालय नरैना प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नोनार द्वितीय स्थान पर रहा गोला फेक में यूपीएस पौरा का छात्र आकाश प्रथम स्थान प्राप्त किया, ऊंची कूद बालिका में आंचल गुप्ता और,400मीटर दौड़ में महेश पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार के छात्र प्रथम स्थान प्राप्त किए प्रतियोगिता नोडल शिक्षक संकुल राहुल राय के देख रेख में संपन्न हुई इस अवसर पर राजेंद्र यादव, उमाशंकर यादव गोविंद शरण तिवारीध,र्मराज प्रसाद राधे कुमार संजय यादव, निशात ,सुनील यादव बलिराम,प्रमोद निर्णायक के भूमिका में आशीष सिंह, सतीश कुमार दिलीप कुमार राहुल सिंह, मृत्युंजय आदि रहे।











Users Today : 33
Users This Year : 11325
Total Users : 11326
Views Today : 44
Total views : 24164