सैयदराजा (चंदौली)
नगर पंचायत स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को प्राचार्य प्रो0 सुनील कुमार की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मी बाई रेंजर्स शिविर के दूसरे दिवस की शुरुआत स्काउट गाइड के ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात रेंजर्स प्रशिक्षिकाओं द्वारा स्काउट गाइड से संबंधित विभिन्न जानकारियां जैसे स्काउट गाइड का इतिहास, विभिन्न प्रकार की तालियां एवं प्रतिज्ञाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षिकाओं ने छात्राओं को रेंजर्स के विभिन्न नियमों एवं सेवा की भावना से अवगत कराया एवं राष्ट्र के निर्माण में उसकी भूमिका का विस्तार से वर्णन किया।
उक्त अवसर पर रेंजर्स प्रभारी डा0 श्रद्धा मिश्रा समेत सभी शिक्षक डा0 हेमंत कुमार निराला, डा0 अजय कुमार सोनकर,डा0 अभय राज यादव, डा0 अनुराग सिंह, डा0 सर्वेश तिवारी, डा0 नीरज सिंह,डा0 ऋतेष गौरव, डा0 अमित कुमार, पवन कुमार, राजन पाण्डेय समेत सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।









Users Today : 92
Users This Year : 11384
Total Users : 11385
Views Today : 131
Total views : 24251