तहसील रोड निर्माण तथा बिजली शिफ्टिंग कार्य का सिन्टू यादव ने किया निरीक्षण

Share

सकलडीहा चंदौली

सकलडीहा तहसील मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ है, जिसके क्रम में तहसील प्रांगण के बाहर लगे हुए दुकानदारों को अपनी दुकान हटाने के साथ रोड चौड़ी करण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। वही रोड चौड़ीकरण के दौरान रोड के किनारे मिट्टी को हटाकर गिट्टी डालने का कार्य भी किया जा रहा है,जो पिछले शनिवार से ही प्रारंभ है। वहीं रोड पर गिट्टी डाले जाने के कारण उक्त रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जहां इस रास्ते पर बाइक सवार अक्सर गिरकर चोटील हो जा रहे हैं। वही डायट प्रांगण पर आने वाले शिक्षक तथा बच्चों को भी समस्या उत्पन्न हो रही है। इसी के साथ तहसील पर उपस्थित होने वाले फरियादी, अधिवक्ता तथा दुकानदार भी रास्ता मरम्मत कार्य तथा चौड़ीकरण के कार्य से प्रभावित हैं। जहां रास्ते पर बड़े-बड़े गिट्टी होने के कारण गाड़ियां पंचर होने तथा क्षतिग्रस्त होने की आशंका जाहिर हो रही है।

इसी क्रम में रविवार को समाज सेवी व सपा नेता सिंटू यादव के साथ नागेपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव द्वारा निरीक्षण किया गया तथा बिजली शिफ्टिंग कार्य करने वाले कर्मचारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई