चंन्दौली चकिया
क्षेत्र में –डॉ. रीना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कियाः लोगों की जन समस्याओं को सुनी
महिला नेत्री और समाजसेविका डॉ. रीना ने शिकारगंज क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की जन समस्याओं को सुना।
अपने दौरे के दौरान, डॉ. रीना ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझा।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने मौसम में बदलाव के कारण बीमार हुए लोगों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। डॉ. रीना ने क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस जनसंपर्क अभियान के तहत डॉ. रीना ने अमरा दक्षिणी, उचेहरा माइनर, गायघाट, शिकारगंज, बोदलपुर, कुशही, करवदिया, हेतिमपुर, फिरोजपुर, प्रीतपुर और गरला सहित कई गांवों का दौरा किया।











Users Today : 3
Users This Year : 11295
Total Users : 11296
Views Today : 3
Total views : 24123