डीडीयू नगर
नगर के रिक्शा स्टैंड में रविवार को रिक्शा चालकों को समारोह पूर्वक चेयरमैन सोनू किन्नर द्वारा डेढ़ सौ कंबल वितरण करने का काम किया गया। वहीं ठंड से बचाव व सुरक्षा को लेकर जागरूक भी करने का काम किया गया।
ठंड का शुरुआत होते ही इक्का रिक्शा संघ के अध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी के अनुरोध पर रविवार को रिक्शा स्टैंड में कंबल वितरण का आयोजन किया गया।
इसके मुख्य अतिथि अध्यक्ष सोनू किन्नर व ईओ राजीव मोहन सक्सेना द्वारा डेढ़ सौ कंबल रिक्शा चालकों व गरीबों में वितरित कर पुनीत कार्य करने का काम किया गया। इस दौरान इन्होंने कहा कि ठंड बढ़ते ही गरीबों को कंबल की आवश्यकता होती है। शुरुआत में कंबल वितरित करने से इनको ठंड से बचने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
इस मौके पर समीम मिल्की, रामविलास मास्टर, शैलेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र आर्य, इरशाद अहमद, दाताराम बिन्द, वंशलोचन, शमशाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी










Users Today : 64
Users This Year : 11356
Total Users : 11357
Views Today : 102
Total views : 24222