अहरौरा, मीरजापुर
बांध के मेन कैनाल अहरौरा से हो रहे पानी के रिसाव को रोकने की मांग को लेकर किसानों का धरना भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। तीसरे दिन धरना स्थल पर पहुंचे चुनार उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, चुनार सीओ मंजरी राव, एसी विजय कुमार, एक्सियन हरिशंकर प्रसाद द्वारा किसानों को संतुष्ट व लीकेज रोकने के लिए बोरी में मिट्टी भरकर रखा गया और सुलिश पानी लीकेज को लेकर निरीक्षण किया गया।
उपजिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा ने किसानों से कहा कि धरना दो दिन और आगे बढ़ा दीजिए जिससे 11 नवंबर की सुबह लीकेज रोकने के लिए स्पेशल टीम आएगी, उसको गोताखोर की मदद से लीकेज को रोका जाएगा।
सिंचाई विभाग के एक्सईएन हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि 11 नवंबर की सुबह स्पेशल टीम आकर बांध की लीकेज को ठीक करेगी। जिस पर किसानों ने कहा कि धरना अनवरत चलता रहेगा लेकिन 11 नवंबर तक अगर ठीक नहीं हुआ, तो 12 नवंबर को पुनः स्टेट हाइवे को जाम किया जाएगा।
तीसरे दिन धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, गोपाल दास गुप्ता सहित सिंचाई विभाग के एसडीओ, जेई ओम प्रकाश राय सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव









Users Today : 191
Users This Year : 11483
Total Users : 11484
Views Today : 255
Total views : 24375