कबीर चौरा स्थित मण्डलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक (कंपोनेंट यूनिट) में रविवार को उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि रक्तदान से कई जिंदगियों को बचाने की राह आसान होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इसे जीवन का हिस्सा बनाएं। शिविर के समापन पर सभी रक्तदाताओं को फ्रूटी, अल्पाहार व बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए। रक्तदान समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने तथा संचालन जिला महामंत्री व पूर्व पार्षद किशोर सेठ ने किया।
इस मौके पर कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया। अभ्यागतों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक हनुमान शिंदे ने तथा धन्यवाद ज्ञापित कार्यक्रम संयोजक जतिन रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सलाहकार द्वय मानिक राव पाटिल व कृष्ण कुमार सेठ, श्याम सुंदर सिंह, विष्णु दयाल, सुभाष पाटिल, पार्षद संजय केसरी, दीपक कुमार सेठ, राजू वर्मा, रामलाल सेठ, पूर्व पार्षद संजय शाह, श्याम जी सेठ, अनिकेत सेठ, संजय सेठ, कौशल राज सिंह, आशीष सोनी, अमन सेठ आदि उपस्थित रहे।









Users Today : 110
Users This Year : 11402
Total Users : 11403
Views Today : 155
Total views : 24275