बलुआ पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार व गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का 05 पीतल का घण्टा बरामद

Share

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई0पी0एस0) तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के नेतृत्व में दिनांक 08.11.2025 को समय 20.08 बजे थाना बलुआ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मोहरगंज पोखरे के पास से दो शातिर चोर 1.विकास राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी सिवाने थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 35 वर्ष

2. सूरज उर्फ भोदू पुत्र झुन्ना राम निवासी सिगहा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0- 294/25 धारा 305(a) /317(2) बीएनएस को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 05 पीतल के घण्टे बरामद करते हुए थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण– दिनांक 06.11.2025 को हनुमानगंढी मन्दिर प्रभुपुर भलेहटा से अज्ञात चोरों ने मन्दिर में लगे 05 पीतल के घण्टों की चोरी कर लिया गया। जिसमें वादी मुकदमा मंशी गिरी पुत्र लालता गिरी निवासी ग्राम भलेहटा थाना बलुआ जनपद चन्दौली के लिखित सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 294/25 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया।

पूछताछ विवरण- अभियुक्तगण उपरोक्त ने पूछताछ में संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग नशे के आदी हैं। यह घण्टा हम लोगों ने हनुमानगढी मन्दिर प्रभुपुर भलेहटा से चुराया था। इसको बेचकर हम लोग नशा करते हुए अपने शौक को पूरा करते।

गिरफ्तार का स्थान– मोहरगंज पोखरे के पास ग्राम मोहरगंज थाना बलुआ जनपद चन्दौली
दिनांक 08.11.2025 समय 20.08 बजे

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.विकास पुत्र राजेन्द्र निवासी सिवाने थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 35 वर्ष
2.सूरज उर्फ भोदू पुत्र झुन्ना राम निवासी सिगहा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष

विवरण बरामदगी –
05 चोरी के पीतल के घण्टे

अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास-
1.अभियुक्त विकास-
1.मु0अ0सं0- 44/2016 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी पं0दीनदयाल उपाध्याय नगर
2.मु0अ0सं0- 488/2018 धारा 401 भादवि थाना जीआरपी वाराणसी
3.मु0अ0सं0- 294/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली

1.अभियुक्त सूरज उर्फ भोनू-

1.मु0अ0सं0- 20/2025 धारा 331(4)/305ए/317(2) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.मु0अ0सं0- 294/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-

1. अतुल कुमार थानाध्यक्ष थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 सुबाषचन्द्र गौतम चौकी प्रभारी मोहरगंज थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3. उ0नि0 धर्मदेव यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
4. हे0का0 दयाराम सोनकर थाना बलुआ जनपद चन्दौली
5. हे0का0 राजबहादुर सरोज थाना बलुआ जनपद चन्दौली

 

रिपोर्ट चंचल सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई