राजातालाब वाराणसी पब्लिक स्कूल बंगालीपुर राजातालाब के प्रांगण में प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह की देखरेख में विद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘आरोहण’ 2025 बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार संयुक्त निदेशक सी. बी. एस. ई. विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार त्रिवेदी कृषि परीक्षक अधिकारी एवं सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल तथा वाराणसी पब्लिक स्कूल ग्रुप आफ एजुकेशन के अध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष नीलकान्त गुप्ता,

निदेशक अमित पाण्डेय, प्रबन्धक दिव्या पाण्डेय, उपप्रबन्धक शशिकान्त गुप्ता, उपनिदेशक कृष्णकान्त पाण्डेय,कोषाध्यक्ष रामानन्द जायसवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्जित व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उत्सव में छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जिसमें बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने का सराहनीय सन्देश दिया जिससे हम सभी का भविष्य सुरक्षित रह सकें। मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार संयुक्त निदेशक सी. बी. एस. ई. ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्कूल में इस प्रकार के कार्यक्रम होने से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाएं बाहर निकलकर आती है

जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।विशिष्ट अतिथियो ने बच्चों के द्वारा प्रस्ततु किये गये कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की और नारी सशक्ति करण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं सहित अभिभावक गण उपस्थित रहे।










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202