दिन में दो बार ब्रश करें,गुटका तम्बाकू से रहें दूर डॉ0 वीके सिंह

Share

वाराणसी   कोईराजपुर स्थित सन्त अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित सौवीं बटालियन एनसीसी के अंतर्गत शनिवार को दन्त स्वास्थ्य कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉक्टर वीके सिंह ने एनसीसी के कैडेटों को सलाह दिया। उन्होंने बताया कि रात का खाया हुआ भोजन यदि मुंह में रह जाता है तो वह सड़कर अनेक बीमारियों का कारण बनता है। इसलिए हर व्यक्ति को दिन में कम से कम दो बार ब्रश अवश्य करना चाहिए। बताया कि दन्त रोग सामान्यतः दो प्रकार के होते हैं। पहला मसूढ़े से संबंधित रोग,दूसरा दांतो से सम्बन्धित रोग।

कैडेटों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुटखा तंबाकू और मसाला जैसे नशीले पदार्थ मुख कैंसर के प्रमुख कारण हैं। इसलिए उनसे दूर रहना ही सबसे बड़ी सावधानी है। यह भी कहा कि दांतों की सफाई केवल सुंदर मुस्कान के लिए नहीं, बल्कि जीवन भर के स्वास्थ्य की नींव है।इस अवसर पर कैम्प कमाण्डेण्ट लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन,डिप्टी कैम्प कमाण्डेण्ट लेफ्टिनेंट कर्नल संजेश राय,

पूर्व एनसीसी अधिकारी मेजर अरविन्द कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट सारनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट उषा बालचंदानी,सेकेण्ड आफिसर अरविन्द राय,सेकेण्ड आफिसर सुनील कुमार,थर्ड आफिसर गिरीश गोधानी, सूबेदार मेजर राजकुमार, सूबेदार संजय यादव तथा नायब सूबेदार अभिषेक छत राय उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई