वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुरू तिराहा, अकोढ़ा गेट के पास से मु0अ0सं0 171/2025 धारा 75(3)/131 बी.एन.एस. एवं 11(3)/12 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त जोनरु बनवासी पुत्र पाली बनवासी, निवासी ग्राम साईपुर, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 26 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
अभियुक्त द्वारा पीड़िता को अश्लील वीडियो दिखाकर यौन संबंध बनाने का प्रयास किया गया था। पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना कपसेठी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202