चन्दौली बबुरी
थाना अंतर्गत मिली जानकारी के अनुसार, शेर बहादुर घायल युवक ग्राम भगतपुरा पिछले 8:00 बजे से (संभवतः शाम ) बबुरी से जलखोर रोड हटिया गांव के समीप खेत में खंभे से टकराकर कर घायल अवस्था में पड़े हुए थे और उसे कोई सहायता नहीं मिली थी।
अफरा तफरी तब मत जाती जब रात 1:00 बजे शेर बहादुर सिंह का फोन आता है उनके पिताजी के फोन पर और फिर उन्हें बचाने की बात कही जाती है रात करीब 1:00 बजे घटना की सूचना सब इंस्पेक्टर संजीत सिंह को मिली मामले में तत्परता और सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की।

समय रहते उनका इलाज जारी हैसब इंस्पेक्टर संजीत सिंह की इस मानवीय और जिम्मेदार कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे समय पर चिकित्सा सहायता मिलने के कारण युवक की जान बचाई जा सकी।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118