वाराणसी
थाना मंडुवाडीह, मडौ़ली पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला है। रिश्तेदार के मकान के विवाद को लेकर मिर्जापुर में तैनात दरोगा के परिवार वालों ने गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे मडौ़ली चौकी मैं पहुंचे और चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे और उनके हमराही दीपक कुमार को लाठी डंडे से मारकर प्राण घातक हमला हमला कर दिया। दरोगा ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई और मंडुवाडीह थाने में घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और कई थानों की फोर्स ने तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर दरोगा के परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए लोगों में आनंद सिंह, आशुतोष सिंह, मन्नू सिंह, और एक युवती किरन सिंह भी शामिल है, सभी के खिलाफ एससी एसटी सेमत कई गंभीर आर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और सभी को हवालात में डाल दिया गया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों की तथा राहगीरों भीड़ जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद में तैनात दरोगा मिथिलेश सिंह ने किसी रिश्तेदार का मकान मडौ़ली में बन रहां हैं
मकान बनवाने में किसी से उन सभी का विवाद हो गया था, एक पक्ष ने चौकी पर सूचना देकर दरोगा के रिश्तेदार का मकान हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। इस पर दरोगा के परिवार वालें मडौ़ली चौकी प्रभारी पर काफी आक्रोश व्याप्त व्याप्त थे।
इसी बीच दरोगा के रिश्तेदार ने मकान बनवाने के लिए विकास प्राधिकरण से ऑर्डर करवा लिए थे, इसी प्रकरण को लेकर दरोगा के करीबी रिश्तेदार चौकी पर गए थे, चौकी प्रभारी से निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए कहा इस पर मडौ़ली चौकी प्रभारी दरोगा के रिश्तेदारों को अवगत कराया कि दूसरे पक्ष ने विकास प्राधिकरण से मकान में काम करवाने के लिए अनुमति प्राप्त कर लिया है।
लिहाजा उक्त मकान के निर्माण कार्य को हम नहीं रोक सकते इसी बात को लेकर दरोगा के रिश्तेदार और उनके परिवार वालों नें जो मडौ़ली चौकी गए थे सभी आज बाबुला हो गए और चौकी प्रभारी सिपाही पर हमला कर दिया।









Users Today : 2
Users This Year : 11500
Total Users : 11501
Views Today : 2
Total views : 24420