चंदौली में ‘ट्रैफिक अवेयरनेस माह’ की शुरुआत — स्कूल बस चालकों को दी गई सुरक्षा की सीख

Share

चंदौली    पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जिले में यातायात जागरूकता माह नवंबर 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में सीओ सदर देवेन्द्र कुमार ने सेंट थॉमस स्कूल के बस चालकों के साथ गोष्ठी कर उन्हें यातायात नियमों और बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

सीओ ने कहा कि हर बस की फिटनेस, परमिट और बीमा वैध होना चाहिए, साथ ही स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स और फायर एक्सटिंग्विशर अनिवार्य हैं। उन्होंने चेताया कि नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई होगी।

बस चालकों से अपील की गई कि वे मोबाइल का इस्तेमाल न करें, नशे में वाहन न चलाएं और गति सीमा का पालन करें। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा तभी संभव है जब हर चालक जिम्मेदारी से वाहन चलाए।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई