चन्दौली डीडीयू नगर
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई0पी0एस0) एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में* प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जीवनाथपुर पुलिया के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गोलू कुमार उर्फ शुभम् पुत्र संतोष कुमार ग्राम महेवा पीड़खीर थाना जलालपुर जनपद मिर्जापुर उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 02.11.2025 को रात में बनारसी कम्पनी से चुराया था और ले जा कर धान के खेत में छिपा दिया था आज इसको अपने घर पहुचाने के लिए जा रहा था।
उपरोक्त मोटरसाइकिल का नम्बर UP-67 AE-1691 है। उक्त रजिस्टर्ड नम्बर को E-चालान ऐप्प से चेक किया गया तो दीपक कुमार पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी कम्हरिया हसनपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली के नाम से रजिस्टर्ड है।
वादी मुकदमा द्वारा स्वंय की मोटरसाइकिल तस्दीक होने पर अभियुक्त को मु0अ0सं0 549/2025, धारा 303(2) बीएनएस बढ़ोत्तरी धारा 317(2) थाना मुगलसराय जनपद चंदौली कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।









Users Today : 119
Users This Year : 11411
Total Users : 11412
Views Today : 164
Total views : 24284