शिलान्यास बोर्ड को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश।

Share

चन्दौली सकलडीहा

क्षेत्र के तारापुर गांव सभा अंतर्गत का ककरही कला गांव में लगभग चार लाख रुपए लागत से बने इंटरलॉकिंग का लगा शिलान्यास बोर्ड अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल चौहान ने लिखित तहरीर पुलिस चौकी पर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है। गांव में सरगर्मी तेज हो गई है। कोई विकास कार्य कराने का आश्वासन दे रहा है तो कोई विकास कार्य को मूर्त रूप देने में जुटा हुआ है। इसी तरह जिला पंचायत निधि से गांव में इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया। जिसका शिलान्यास का बोर्ड भी लगा दिया गया। लेकिन बीती रात अराजक तत्वों द्वारा बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसकी जानकारी जैसे ही गुरुवार को ग्रामीणों को हुई जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

इसकी लिखित तहरीर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल चौहान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ ताराजीवनपुर पुलिस चौकी पर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस समय में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है ।अगर तहरी मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई