चन्दौली मुगलसराय:
देश की प्रतिष्ठित पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस के 12वें संस्करण में मुगलसराय के युवा साइक्लिस्ट प्रियरंजन ने दूसरा स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता रेस अक्रॉस अमेरिका (RAAM) क्वालीफायर इवेंट के रूप में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यह 643 किलोमीटर लंबी रेस पुणे के केशवबाग से शुरू होकर गोवा के बोगमालो बीच तक चली। इसमें 6,042 मीटर की ऊँचाई (एलिवेशन गेन) भी शामिल थी, जिसने अनुभवी साइक्लिस्टों की भी कड़ी परीक्षा ली।
बारिश, घने कोहरे और ऊँची चढ़ाइयों जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, प्रियरंजन ने अपनी एकाग्रता, आत्मबल और दृढ़ निश्चय का प्रदर्शन करते हुए फिनिश लाइन पार की।
अपनी सफलता पर प्रियरंजन ने कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे कठिन लेकिन सबसे संतोषजनक अनुभव रहा। साइक्लिंग समुदाय से मिले सहयोग ने मुझे हर पल प्रेरित किया।”
रेस का शुभारंभ 1 नवंबर को हुआ था, जिसमें सोलो सेल्फ-सपोर्टेड, सोलो क्रू-सपोर्टेड और RAAM स्टाइल रिले जैसी तीन श्रेणियाँ शामिल थीं। यह अल्ट्रा रेस भारत में साइक्लिंग को सहनशीलता और आत्मबल के प्रतीक के रूप में स्थापित करती है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 6
Users This Year : 11298
Total Users : 11299
Views Today : 7
Total views : 24127