चकिया ( चंदौली )
चकिया थाना अंतर्गत आने वाले अमर उत्तरी के पास डहिया निवासी छांगुर यादव के लड़के अपनी बाइक से सफर कर रहा था जिससे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी ,
जिससे कि युवक काफी घायल हो गया गंभीर रूप से घायल युवक को देख ग्रामीणों ने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन घंटी बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची , वहीं
DDU नगर की तरफ जा रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राव ने जब घायल युवक को देख तो अपनी गाड़ी से उतर कर तुरंत चकिया थाना प्रभारी अर्जुन सिंह को जानकारी दी और युवक को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया ,
और स्वास्थ विभाग के लेट लतीफी का आरोप लगाते हुए कहां की जिले की स्वस्थ व्यवस्था काफी बिगड़ चुकी है , सरकार ने आपातकालीन के लिए एंबुलेंस तो हर जगह दे रखी है लेकिन कहीं भी एंबुलेंस समय से नहीं पहुंचती ,
जिसके कारण कभी कभी लोगों को भारी नुकसान भी होता है, इसी सम्बन्ध में महेन्द्र राव ने जिले के, जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी से बात करते हुए कहा कि यह शासन और प्रशासन की घोर लापरवाही है, जिसके कारण लोगों का जीवन खतरे में पड़ता जा रहा है।
इतना ही नहीं महेन्द्र राव ने कहां की इस लापरवाही को ध्यान में रखते हुए समुचित समय पर नहीं पहुंचने वालों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने की मांग की











Users Today : 3
Users This Year : 11295
Total Users : 11296
Views Today : 3
Total views : 24123