देव दीपावली पर चोरों का हुआ बले- बले

Share

वाराणसी    आदमपुर क्षेत्र में स्थित राजघाट, नमोः घाट ,प्रहलाद घाट पर देव दीपावली देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब इसका फायदा उठा कर जेब कतरो ने कई लोगो की जेब काटी वही कइयों के मोबाईल हुआ गायब दो दर्जन से ऊपर लोगो ने आदमपुर थाने पंहुच कर इस शंदर्भ में लिखित प्रार्थना पत्र दिया भी दिया आदमपुर पुलिस द्वारा पूछे जाने पर बताया की लगभग दो दर्जन लोगो का मोबाईल गंगा घाट पर गिर गया जिसकी गुमसुदगी दर्ज की गई है

जिसमे आशिष राजभर जौनपुर,बबली विश्वकर्मा चंदौली,दिपा तिवारी झारखंड, ब्रिजेश कुमार गाजीपुर, पुजा सहानी सुजाबाद, शशि किरन खोजवां, अरविंद नया महादेव निवासी के बताये गये है वही क्षेत्रीय लोगो की माने लगभग चार दर्जन लोगो का पर्श मोबाईल चोरी हुआ है जो घाट पर तैनात पुलिस कर्मियों को बताया है

 

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई