लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी के हजरतगंज स्थित पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर बने ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की चाबियां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को सौंपेंगे।
यह फ्लैट्स सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत बनाए गए हैं।कार्यक्रम का आयोजन डीजीपी आवास के सामने एकता वन में किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री स्वयं लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपेंगे। यह फ्लैट सरकार की माफिया के खिलाफ चल रही जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक माने जा रहे हैं।
एलडीए की ओर से डालीबाग स्थित करीब 2,322 वर्गमीटर भूमि को माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराकर यह योजना शुरू की गई थी। कुल 72 फ्लैट्स बनाए गए हैं, जो ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के तीन ब्लॉक्स में विकसित किए गए हैं। प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर और कीमत 10.70 लाख रुपये रखी गई है।
योजना में स्वच्छ जल, बिजली, सुरक्षा और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। आसपास का इलाका भी प्रमुख स्थानों—जैसे 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हजरतगंज—से महज 10 मिनट की दूरी पर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप, माफिया से मुक्त कराई गई भूमि अब गरीबों के आशियाने के रूप में बदल रही है। मंगलवार को लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को लाभार्थियों को चाबी सौंपी जाएगी। यह कार्यक्रम गरीबों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093