चन्दौली चकिया
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिये गये निर्देशों के अनुपालन क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में* थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह व उनके द्वारा गठित टीम द्वारा मा. न्यायालय द्वारा जारी वारंटी अभियुक्त
1. बिहारी पुत्र जोखन 2. सुराहू पुत्र रामनाथ 3. हीरा पुत्र बैजू 4. दुखन्तू पुत्र परदेशी 5. बडा बाढू पुत्र लखन 6. रामगति पुत्र सुमेर 7. चौथी पुत्र नंगू 8. टेंगर पुत्र धुने समस्त निवासीगण भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को उनके घरो से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119