राजातालाब
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को राजातालाब तहसील पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर क्षेत्र के आए हुए लोगों की फरियाद को सुनी। जिसके दौरान राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, कृषि, खाद एवं रसद, पंचायतीराज, विद्युत, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी के सड़क, नाली ,खड़जा, अवैध कब्जा ,आवास, पेंशन कुल 185 शिकायत पत्र मिले जिसमें सिर्फ तेरा शिकायत पत्रों का मौके पर निस्तारण हुआ।
शेष मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए जिलाधिकारी ने समय सीमा के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद संबंधी मामलों को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर सत्यापन कर मामले को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी। अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता एवं पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।
इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस और राजस्व से जुड़ी समस्याओं पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें, ताकि लोगों को यहां-वहां भटकना न पड़े।
इस अवसर पर डीसीपी गोमती आकाश पटेल,डीडीओ विजय जायसवाल,पीडी संजय कुमार,उपजिलाधिकारी राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार,तहसीलदार शालिनी सिंह, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव सहित जनपद स्तर के संबंधित विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 3
Users This Year : 11295
Total Users : 11296
Views Today : 3
Total views : 24123