वाराणसी के मोकलपुर गांव में बिजली व्यवस्था बदहाल, ग्राम प्रधान ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग

Share

वाराणसी

चिरईगांव (ब्लॉक) के ग्राम सभा मोकलपुर में बिजली व्यवस्था बदहाल है।

ग्राम प्रधान निर्मला देवी ने इस संबंध में उप- जिलाधिकारी (एसडीएम) को एक लिखित आवेदन सौंपकर तत्काल नए बिजली के खंभे, तार और ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।

ग्राम प्रधान निर्मला देवी का कहना है कि गांव में बिजली के खंभे तो स्थापित है लेकिन उसमें तार गायब और टूटे हुए हैं। जिसके कारण गांव में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।

प्रधान इस क्षेत्र में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की विशेष मांग की है। जिससे लोगों को नियमित बिजली मिल सके।

इसके अतिरिक्त मेन रोड से प्राथमिक विद्यालय और विमला यादव डिग्री कॉलेज तक तार बिछाने की आवश्यकता बताईं।

ग्राम प्रधान निर्मला देवी ने (एसडीएम) से जनहित में इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

 

 

रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई