कौशाम्बी
जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक युवक दूसरे के घर के अंदर पीछे से गुपचुप घुस गया,घर के अंदर घुसते हुए युवक को गृह स्वामी ने देख लिया और दरवाजा अन्दर से बंद कर लोगो को आवाज लगाकर गांव वालों को बुला लिया,लोगो ने युवक को पकड़ लिया और रस्सी से बांध कर डायल 112 पुलिस को बुला लिया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और युवक को पकड़कर पुलिस चौकी ले गई,जहा युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक_ कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के मुरादपुर निवासी कैलाश पुत्र राम लाल देर रात घर के पीछे का दरवाजा खोलकर बाथरूम के लिए निकले,तभी एक युवक घर के अंदर घुस गया,अंजान युवक को घर के अंदर घुसते देख कैलाश ने दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया और मोहल्ले के लोगों को बुला लिया,लोग पहुंचे और युवक को पकड़कर डायल 112 पुलिस को फोन कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और युवक को पकड़कर पुलिस चौकी लाई, जहां पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है आधी रात को घर के अंदर घुसने वाला युवक चोरी करने की नियत से घुसा था या फिर उसका परिवार में प्रेम प्रपंच चल रहा है यह चर्चा का विषय है।











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107