अलीनगर थाना क्षेत्र में छह वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले ने पूरे जिले को दहलाकर रख दिया था। मंगलवार को हुई इस हृदयविदारक घटना के बाद से पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। शुक्रवार दोपहर बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने मामले में फरार दोनों आरोपियों रंजित और लेखराज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के लिए ले जा रही थी तभी अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के पास दोनों ने मौका पाकर पुलिस पर हमला कर पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और वे वहीं गिर पड़े। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार किया और इलाज के लिए नियामताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
इस मुठभेड़ में अलीनगर थाने के मुख्य आरक्षी रोशन यादव भी घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और कानूनन कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है। गौरतलब है कि सोमवार रात घर लौटते समय गांव की 6 वर्षीय मासूम बच्ची लापता हो गई थी। मंगलवार सुबह गांव के ही एक घर में भूसे के ढेर से उसका शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई जिसके बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे और पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लगी थीं। गांव में अब भी मातम पसरा है लेकिन दोनों दरिंदों की गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
ग्रामीणों ने कहा कि दरिंदों को जल्द से जल्द कठोरतम सजा मिले ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119