वाराणसी
थाना चोलापुर पुलिस ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से गुम हुए एक मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर उसके मालकिन को सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध रोकथाम एवं गुमशुदा वस्तुओं की बरामदगी अभियान के तहत की गई।

पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन,अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चोलापुर की टीम ने CEIR पोर्टल से प्राप्त जानकारी पर त्वरित कार्रवाई की। टीम ने गुम हुए Realme RMX3943 मोबाइल फोन को बरामद कर लिया और दिनांक 31.10.2025 को थाना चोलापुर पर मालकिन को बुलाकर उसे सकुशल सौंप दिया।


पुलिस ने बताया कि वर्तमान में मोबाइल गुम होने पर कोई भी व्यक्ति निकटतम थाने में मोबाइल बिल के साथ शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर मोबाइल बिल और पुलिस शिकायत की प्रति अपलोड कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। इससे गुम मोबाइल में नई सिम डालने पर शिकायतकर्ता और संबंधित थाने को CEIR पोर्टल के जरिए सूचना मिल जाती है।

बरामदगी का विवरण:
गुम हुआ 01 अदद मोबाइल फोन (Realme RMX3943) बरामद।
बरामद करने वाली टीम:
1. म0उ0नि0 स्वाती पाण्डेय, थाना चोलापुर, कमिश्नरेट वाराणसी।











Users Today : 6
Users This Year : 11298
Total Users : 11299
Views Today : 7
Total views : 24127