काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय स्क्वैश प्रतियोगिता का सफल समापन रिन्यू एजुहब स्क्वैश कोर्ट, पनियरा, वाराणसी में हुआ।

Share

काशी संसद खेल कूद प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय स्क्वैश प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्नवाराणसी, 30 अक्टूबर 2025 — काशी संसद खेल कूद प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय स्क्वैश प्रतियोगिता का सफल समापन रिन्यू एजुहब स्क्वैश कोर्ट, पनियरा, वाराणसी में हुआ। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों से लगभग 150 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कड़ी प्रतिस्पर्धा और बेहतरीन प्रदर्शन के बीच आदर्श प्रजापति, श्रेया श्रीवास्तव, रामबाबू, तन्या, अनुज, आराध्या और समर जैसल विजेता घोषित किए गए।

सभी विजेता खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना अतिथियों एवं दर्शकों द्वारा की गई।पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव, ग्राम प्रतिनिधि अरविंद पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजक संदीप कुमार, प्रबंधक रिन्यू सीएसआर, और अंकित सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

अतिथियों ने अपने संबोधन में ग्रामीण और स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया और रिन्यू एजुहब जैसी पहल की सराहना की, जो ग्रामीण क्षेत्र में विश्वस्तरीय खेल मंच उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम का समापन सभी खिलाड़ियों को इसी उत्साह और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के संदेश के साथ हुआ।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई