डाला छठ के पर्व पर नगर पंचायत में खरीददारी को लेकर उमङी भीड़

Share

सैयदराजा(चंदौली)

डाला छठ के पर्व पर रविवार को सुबह से बाजारों में डाला छठ पूजा पर्व के लिए महिलायें व पुरूष फल, गन्ना,मिठाई,कपड़े व किराना के दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही।महिलायें आज बखीर पूरी खाकर 36 घंटे व्रत की शुरुआत करेगी ।

और नगर पंचायत कार्यालय स्थित सरोवर व बगही गांव स्थित तालाब पर महिलायें पहुंचकर डाला छठ पूजा के लिए घाट पर बेदी बनाकर पूजा पाठ करके डाला छठ पूजा की शुरुआत किया गया ।

वहीं नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल उर्फ बाढू ने डाला छठ पूजा की तैयारी के लिए सुबह से ही सरोवर पर अपनी देखरेख में साफ-सफाई कराते रहें तथा नगर पंचायत कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को दिशा-निर्देश देते रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई