वाराणसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज विश्व हिन्दू परिषद,काशी(वाराणसी) के मुख्य कार्यालय (नंद किशोर रुंगटा,हिन्दू भवन) का लोकार्पण व धार्मिक अनुष्ठान,पूजन समारोह विधि विधान से सम्पन्न हुआ। प्रातः 8 बजे से नवीन भवन के लोकार्पण के निमित्त अनुष्ठान व हवन पूजन प्रारंभ हुआ तथा विधिवत पूजन के बाद विहिप के केंद्रीय संगठन मंत्री मिलिंद परांडे के द्वारा कार्यालय का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण में परांडे के साथ विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। लोकार्पण के बाद दीप प्रज्वलन के बाद कार्यालय के प्रथम तल पर स्थिति सभागार में लोकार्पण समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कार्यालय के निर्माण व लोकार्पण के प्रमुख दानदाताओं का सम्मान किया गया। दानदाताओं में प्रमुख प्रवीण कुमार रुंगटा के बड़े सहयोग के लिए उनका अभिनंदन व आभार व्यक्त किया गया। स्वर्गीय नंद किशोर रुंगटा के परिजन प्रवीण रुंगटा ने आगे भी परिषद के लिए हर प्रकार से सहयोग की घोषणा की।

लोकार्पण समारोह को विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे,केंद्रीय सह संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे जी,क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र ,ने संबोधित किया व कार्यक्रम के अध्यक्ष पूज्य संत भारत भूषण महाराज ने समारोह में आशीर्वचन दिया।विश्व हिंदू परिषद काशी कार्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ, जिसमें नंदकिशोर रुंगटा हिंदू भवन के नाम से यह कार्यालय जाना जाएगा। पूजन के उपरांत लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री संगठन मिलिंद परांडे ने कहा कि यह भवन केवल निवास के लिए नहीं, बल्कि देश दुनिया से काशी आने वाले लोगों के लिए एवं संगठन गतिविधियों का केंद्र होगा। यह व्यक्तिगत वस्तु नहीं बल्कि सार्वजनिक भवन है जिसकी व्यवस्थाओं के लिए हमें अपने नागरिक कर्तव्य का बोध होना चाहिए,यह अनेक पूर्ण आत्माओं के द्वारा किए गए कार्य का प्रतिफल है सकैड़ो वर्षों के बाद हिंदू धर्म एवं संस्कृति के लिए समाज में अनुकूल वातावरण बना हुआ है

फिर भी हिंदू समाज के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं, जो स्वयं को हिंदू विरोधी मानते हैं उनकी राजनीतिक शक्तियां कमज़ोर हुई हैं, आज वह प्रत्यक्ष शारीरिक हिंसा साम्यवादी, जेहादी समाज में हिंसा का माहौल निर्माण कर रहे हैं, ऐसी परिस्थितियों में हम हिंदू हैं हमें इसको सिद्ध करना पड़ेगा,हम जाति,मत,पंथ,संप्रदाय से ऊपर उठकर हम हिंदू हैं इस कर्तव्य का पालन करना होगा, हिंदू हिंदू से कैसे लड़ेगा ऐसा वातावरण समाज में बनाने का प्रयास किया जा रहा है
हमें ऐसी शक्तियों को पहचान कर उनके मंसूबे नाकाम करने पड़ेंगे घटती प्रजनन दर जनसंख्या असंतुलन का मुख्य कारण है, जो समाज में एक बड़ी खाई का रूप लेती जा रही है, इन विषयों पर समाज को चिंतन करना है, जो पोषण देने में सक्षम है उन लोगों के यहां भी प्रजनन का अनुपात बहुत कम है 10 से 15 वर्ष के बच्चों को सीमावर्ती राज्यों पाकिस्तान,अफगानिस्तान, ईरान,वर्मा थाईलैंड से ड्रग की आपूर्ति की जा रही है 1 वर्ष में लगभग 40000 करोड रुपए का ड्रग पकड़ा गया है, जो हमारे संस्कार समाप्त करने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है,
गौ हत्या और धर्मांतरण,मंदिर अधिग्रहण एक बड़ी चुनौती है,ऐसे विषयों पर समाज का जागरण हो,समाज संस्कार युक्त हो इसके लिए समाज का प्रबोधन करने की जिम्मेदारी हम सब की है,हम हिंदू धर्म संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे समाज में पर्यावरण,नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता जैसे विषयों को ले जाना हम संपूर्ण समाज के लोगों की जिम्मेदारी है, इसके उपरांत काशी के सम्मानित पत्रकार बंधुओ का मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें सभी प्रेस प्रतिनिधियों के साथ आत्मीय संवाद का कार्यक्रम हुआ, इसके उपरांत प्रसाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ,कार्यक्रम मे महंत रविदास मठ,भारत भूषण जी ने संगठन की कार्यों की सराहना करते हुए कहां की विश्व हिंदू परिषद हिंदू धर्म एवं संस्कृति के लिए हिंदू समाज का व्यापक जागरण के कार्य में लगा रहता है,ऐसे ही संगठनों से हमारे संस्कृति का परचम पुरी दुनिया में लहरा रहा है,पूजन स्वास्तिक,मंगलाचरण संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्य द्वारा संपन्न हुआ कार्यालय निर्माण में सहयोग करने वाले प्रवीण रुंगटा,अमित अग्रवाल,नवीन रुंगटा का सम्मान किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय महामंत्री संगठन विनायक राव देशपांडे,राधेश्याम द्विवेदी,गजेंद्र ,रमेश ,नितिन ,कविन्द्र प्रताप सिंह,डॉ राज नारायण सिंह,सत्य प्रकाश सिंह,कन्हैया सिंह,राजेश पांडेय,अश्वनी मिश्रा,विपुल कुमार पाठक,राजेश सिंह,पवन पाठक,देवेश सिंह,हरिताभ सिंह,संदीप भारती, अमित ,सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी विहिप काशी विभाग के प्रचार प्रसार प्रमुख विपुल कुमार पाठक ने दी











Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167