वाराणसी , जिसमें नंदकिशोर रुंगटा हिंदू भवन के नाम से यह कार्यालय जाना जाएगा, पूजन के उपरांत लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री संगठन मिलिंद परांडे जी ने कहा कि यह भवन केवल निवास के लिए नहीं, बल्कि देश दुनिया से काशी आने वाले लोगों के लिए एवं संगठन गतिविधियों का केंद्र होगा, यह व्यक्तिगत वस्तु नहीं बल्कि सार्वजनिक भवन है, जिसकी व्यवस्थाओं के लिए हमें अपने नागरिक कर्तव्य का बोध होना चाहिए,यह अनेक पूर्ण आत्माओं के द्वारा किए गए कार्य का प्रतिफल है आज सकैड़ो वर्षों के बाद हिंदू धर्म एवं संस्कृति के लिए समाज में अनुकूल वातावरण बना हुआ है फिर भी हिंदू समाज के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं, जो स्वयं को हिंदू विरोधी मानते हैं उनकी राजनीतिक शक्तियां कमज़ोर हुई हैं, आज वह प्रत्यक्ष शारीरिक हिंसा साम्यवादी, जेहादी समाज में हिंसा का माहौल निर्माण कर रहे हैं, ऐसी परिस्थितियों में हम हिंदू हैं हमें इसको सिद्ध करना पड़ेगा,हम जाति,मत,पंथ,संप्रदाय से ऊपर उठकर हम हिंदू हैं इस कर्तव्य का पालन करना होगा, हिंदू हिंदू से कैसे लड़ेगा ऐसा वातावरण समाज में बनाने का प्रयास किया जा रहा है हमें ऐसी शक्तियों को पहचान कर उनके मंसूबे नाकाम करने पड़ेंगे घटती प्रजनन दर जनसंख्या असंतुलन का मुख्य कारण है, जो समाज में एक बड़ी खाई का रूप लेती जा रही है, इन विषयों पर समाज को चिंतन करना है, जो पोषण देने में सक्षम है उन लोगों के यहां भी प्रजनन का अनुपात बहुत कम है आज 10 से 15 वर्ष के बच्चों को सीमावर्ती राज्यों पाकिस्तान,अफगानिस्तान, ईरान,वर्मा थाईलैंड से ड्रग की आपूर्ति की जा रही है 1 वर्ष में लगभग 40000 करोड रुपए का ड्रग पकड़ा गया है, जो हमारे संस्कार समाप्त करने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है, गौ हत्या और धर्मांतरण,मंदिर अधिग्रहण एक बड़ी चुनौती है, ऐसे विषयों पर समाज का जागरण हो,समाज संस्कार युक्त हो इसके लिए समाज का प्रबोधन करने की जिम्मेदारी हम सब की है,हम हिंदू धर्म संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे समाज में पर्यावरण,नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता जैसे विषयों को ले जाना हम संपूर्ण समाज के लोगों की जिम्मेदारी है, इसके उपरांत काशी के सम्मानित पत्रकार बंधुओ का मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रेस प्रतिनिधियों के साथ आत्मीय संवाद का कार्यक्रम हुआ, इसके उपरांत प्रसाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम मे महंत रविदास मठ,भारत भूषण जी ने संगठन की कार्यों की सराहना करते हुए कहां की विश्व हिंदू परिषद हिंदू धर्म एवं संस्कृति के लिए हिंदू समाज का व्यापक जागरण के कार्य में लगा रहता है,ऐसे ही संगठनों से हमारे संस्कृति का परचम पुरी दुनिया में लहरा रहा है, पूजन स्वास्तिक, मंगलाचरण संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्य द्वारा संपन्न हुआ कार्यालय निर्माण में सहयोग करने वाले प्रवीण रुंगटा, अमित अग्रवाल,नवीन रुंगटा का सम्मान किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय सह महामंत्री संगठन विनायक राव देशपांडे, राधेश्याम द्विवेदी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी, प्रांत संगठन मंत्री नितिन जी, प्रान्त अध्यक्ष कविन्द्र प्रताप सिंह, प्रांत मंत्री डॉ राज नारायण सिंह प्रांत सह मंत्री सत्य प्रकाश सिंह , विभाग मंत्री कन्हैया सिंह, राजेश पांडे,राजेश सिंह, पवन पाठक,देवेश सिंह, विपुल कुमार पाठक, हरिताभ सिंह आदि उपस्थित रहे
रिपोर्ट रोशनी










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202