वाराणसी बहरीन में आयोजित तृतीय यूथ एशियन गेम्स में बनारस के शिवांशु पटेल और यश्वनी सिंह ने ताइक्वांडो में जीता कांस्य पदक, युगल स्पर्धा के भारत की ओर से प्रतिभाग करते हुए सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी।
थाईलैंड की टीम को 8.52 अंक प्राप्त हुए जबकि भारतीय जोड़ी ने 8.20 अंक अर्जित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव चंद्रभान पटेल के अनुसार भारतीय ताइक्वांडो इतिहास में यह पहली बार है कि कोई खिलाड़ी यूथ एशियन गेम्स में भारत के लिए पदक अर्जित कर सका है ।
रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी









Users Today : 108
Users This Year : 11400
Total Users : 11401
Views Today : 151
Total views : 24271