“कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पार्टी लीडर मनीष शर्मा को इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) का नया इंचार्ज बनाया।
अभी कृष्णा अल्लावरु IYC के इंचार्ज थे। अल्लावरु बिहार में पार्टी मामलों के इंचार्ज के पद पर रहेंगे। यहां 6 और 11 नवंबर को दो फेज में असेंबली इलेक्शन होने हैं।
AICC के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मनीष शर्मा को इंडियन यूथ कांग्रेस का इंचार्ज बनाया है।









Users Today : 106
Users This Year : 11398
Total Users : 11399
Views Today : 149
Total views : 24269